Fri. Jan 2nd, 2026

छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज  1  दिवसीय सामाजिक सम्मेलन इतवार को पाटन के देवांगन भवन में हुआ। इस कार्य क्रम  में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरित कांति की तरह श्वेत क्रांति के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है। सरकार गांव और शहरों में हरियाली के लिए कृष्ण कुंज बना रही है।

सीएम ने यादव समाज के सभी जिलों से पहुंचे यादव समाज के पदाधिकारियों का अभिवादन करते हुए कहा कि यादव समाज पीढ़ी दर पीढ़ी गौ सेवा करते आ रहा है। गौ सेवक के रूप में समाज की पहचान बने  है। पशुपालक किसानों की संख्या कम होने से गांव में गौठान समाप्त होने लगे  है। सरकार ने इस पर ध्यान रखते हुए गौ माता की सेवा के लिए गांवों में पुनः गौठान को विकसित किया है। सरकार गोबर को महत्व देने गौठानों में गोबर खरीदी कर रहे है।

Spread the love

Leave a Reply