बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के लौकरिया गांव में एक घर में घुसे चोर को लोगो ने पकड़कर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना 29 जून 2023 की है। धराए चोर की पहचान खजुरिया बरवा निवासी शमसाद आलम के रूप में हुई है। मामले में लौकरिया गांव निवासी सबरु मुखिया ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर में उसने बताया है कि बीते 29 जून 2023 को सुबह करीब 4 बजे उसके घर में खटखट की आवाज पर सुनकर परिवार के लोगो की नींद खुली। इसी बीच चोर भागने लगा। जिसे शोर मचाते हुए, चोर को पकड़ लिया, बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि गृहस्वामी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।