Sun. Dec 22nd, 2024

पियक्कड़ पति की घरेलू हिंसा से आजीज पत्नी ने पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया

बेतिया/ बगहा। प्रतिदिन शराब पीकर घर में मारपीट व घरेलू हिंसा करने वाले पियक्कड़ पति के विरुद्ध पत्नी ने बाल्मीकि नगर थाने में एफ आई आर दर्ज करा पियक्कड़ पति की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई है। थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद राव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कांड दर्ज कर पियक्कड़ पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अपने प्राथमिकी में गुड़िया देवी (40) ने बताया है कि हवाई अड्डा निवासी उनके पति जितेन्द्र शर्मा (45) द्वारा गुरूवार की देर शाम जब वह अपने बच्चों के साथ घर पर थी। तभी शराब के नशे में धुत होकर आए और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। गाली-गलौज करने का विरोध की तो उनके साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे। उनका एक लड़का विशाल कुमार 16 वर्ष तथा बेटी रिचा कुमारी 9 वर्ष वं एक लड़का अभिषेक 10 वर्ष का है। हो हल्ला पर अगल बगल के लोग इकट्ठा हो गए।लोगों ने इसकी सूचना वाल्मीकि नगर थाना को दी।सूचना पाकर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर थाना के गश्ती दल द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर पति जितेन्द्र शर्मा को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। पुलिस ने ब्रेथ एनालाईजर मशीन से जांच किया तो शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने शराब के नशे में मारपीट करने के आरोप में उनके पति जितेन्द्र शर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply