Sun. Dec 22nd, 2024

कई महीने का गरीबों का निवाला को डकारने वाले जन वितरण दुकानदार पर कार्रवाई

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के आदेश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मझौलिया जय प्रकाश मौर्य ने करमवा के डीलर सुखदेव प्रसाद पर गरीबों के कई महीने का निवाला निगलने के आरोप में मझौलिया थाना में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराया है। डीएम के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से डीलर के अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि दिनों पूर्व गरीबों के राशन को निगल जाने के आरोप में राशन कार्ड धारियों के बीच जमकर नोक झोंक, हंगामा हुआ जिससे जन वितरण दुकानदार काफी चर्चा में रहा।रात के अंधेरे में गरीबों का निवाला काला बाजारी करते समय ग्रामीणों ने 45 क्विंटल खाद्यान्न को पकड़ा, जो जांच के दौरान सरकारी राशन पाया गया। ग्रामीण उपभोक्ताओ ने डीलर पर पर्ची काट राशन नही देने का आरोप लगाया। उपर्युक्त मामले में डीएम के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच करायी गई। जिसके पश्चात जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री मौर्य ने डीलर के विरुद्ध सरकारी खाद्यान्न गबन करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply