घायलों को पुलिस ने चिकित्सार्थ अस्पताल पहुंचाया
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के बेतिया-मोतिहारी एनएच 727 के नानोसती चौक पर कार व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार में सवार चालक और अन्य लोग फरार बताए गए हैं। दुर्घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रविवार की शाम लगभग 6:00 बजे एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति जगदीशपुर से नानोसती चौक पार करने के क्रम में बेतिया से मोतिहारी की ओर जा रही कार की टक्कर हो गई। दुर्घटना की खबर पर पहुंची मझौलिया थाना की पुलिस के एएसआई विपिन कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति मझौलिया प्रखंड के धोकरहाँ पंचायत निवासी हैं। घायलों में गंभीर स्थिति में दो व्यक्ति को उत्कृष्ट चिकित्सार्थ जीएमसीएच बेतिया भेजा गया। मझौलिया पीएचसी में एक चिकित्सारत है। पुलिस ने बाईक और कार को जप्त कर लिया है।