Thu. Dec 26th, 2024

पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नगर परिषद नरकटियागंज के सुमन विहार की नाली और सड़क पर जल जमाव की समस्या कोढ़ में खाज की माफिक बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि वहां नाली है, अलबत्ता जल निकासी नहीं होने के कारण नाली का पानी सड़क पर बहता रहता है। नगर परिषद के वार्ड संख्या 03 में अस्पताल के पीछे और सुमन विहार में नाली का पानी सड़क पर बहना कोई नई समस्या नहीं है। हल्की बारिश में सड़क पर पानी बहना समस्या नहीं बल्कि समस्याओं की सूची में एक नई समस्या है। सुमन विहार और अस्पताल के पीछे मोहल्ला में सामान्य दिनों में नाली का पानी सड़क पर बहता देखा जा सकता है। वर्तमान नगर पार्षद ई. अजीत कुमार उर्फ़ श्याम पण्डित जल जमाव आंदोलन के महत्वपूर्ण पात्र रहे हैं। इधर 20 और 22 जुन 2023 को हुई वर्षा से जल जमाव की समस्या पुनः विकराल हो गई। जिससे मुहल्ला वासी जूझते देखे गए। नगर परिषद के वार्ड संख्या 03 के वासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त व बदहाल है। ऐसे में वार्ड संख्या 03 की जनता (आम ओ खास) नगर परिषद् की असफलता को लेकर उनकी कार्यशैली पर प्रश्नवाचक चिन्ह उठा रहे हैं। अब देखना यह है कि नव निर्वाचित मुख्य पार्षद रीना देवी अस्पताल के पीछे व सुमन विहार वासियों की समस्या के समाधान के लिए कौन सा कदम उठाती है। दूसरी तरफ नगर परिषद में वार्ड संख्या 03 की समस्या उठाकर ईंट से ईंट बजाने वाले नव निर्वाचित नगर पार्षद श्याम कुमार पण्डित उर्फ ई. अजीत कुमार नगर परिषद में उपर्युक्त समस्या समाधान की दिशा में मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी को किस प्रकार कार्य प्रगति को प्रेरित करते हैं, यह आने वाला वक्त बताएगा।पी

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply