Tue. Jan 20th, 2026

20 जून मंगलवार को पुरी की प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा का प्रारंभ होने वाला है. आज भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ यात्रा पर निकलेंगे. भगवान जगन्नाथ अपने रथ नंदीघोष, बलभद्र जी तालध्वज और सुभद्रा जी दर्पदलन पर सवार होकर अपने मौसी के घर गुंडिचा मंदिर जाएंगे. गन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि को होता है,  भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी को अधर पना पिलाते हैं, जो पानी, पनीर, शक्कर, मक्खन, काली मिर्च, केला, जायफल, अन्य मसालों आदि से बना होता है.

Spread the love

Leave a Reply