बेतिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया डी अमरकेश ने संयुक्त रूप से नगरपालिका आम/उप निर्वाचन 2023 को लेकर नरकटियागंज नगर परिषद के बूथ संख्या- 21/1, 21/2, 19/1, 19/2, 3/1, 3/2 आदि बूथों पर जारी मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट से मतदान से संबंधित जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाताओं को मत देने में कोई परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें।
पुलिस अधीक्षक, बेतिया डी अमरकेश ने पुलिस पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी लेकर निर्देश दिया कि बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखें। असामाजिक तत्वों पर नजर रख और शांतिपूर्ण मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, एसडीएम,नरकटियागंज धनंजय कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि नगरपालिका आम/उप निर्वाचन 2023 अंतर्गत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण पूर्वाह्न 07.00 बजे से मतदान प्रारम्भ होकर अपराह्न 5.00 बजे शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन ने बूथों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था किया। नरकटियागंज नगर परिषद अंतर्गत मुख्य पार्षद, वार्ड नंबर 04 के लिए वार्ड पार्षद, नगर परिषद, बगहा अंतर्गत वार्ड नंबर 08 एवं 13 के वार्ड पार्षद तथा नगर पंचायत, मच्छरगँवा अंतर्गत वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद, मुख्य पार्षद पद के लिए शुक्रवार को मतदान सम्पन्न हुआ।
मतदान की प्रत्येक गतिविधि पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से नजर रखी गई। जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त पल-पल की गतिविधि पर नजर रखे रहे। इस अवसर पर समाहरणालय के सभाकक्ष स्थित जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहा। नरकटियागंज मे कुल 53%मतदान हुआ।