उसके गर्भ में पल रहे शिशु को जालिमों ने नहीं बख्शा, मार डाला
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र के कुंजलही निवासी एक विवाहिता को तीन लाख रुपए व एक स्कॉर्पियो के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता के गर्भस्थ शिशु को पति ने दवा खिलाकर मार डालने का काम किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया महताब आलम ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर कांड दर्ज कर पति समेत आठ लोगों को नामजद किया गया है। उपर्युक्त मामला की छानबीन की जा रही है। दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। नामजद अभियुक्त में नौतन थाना क्षेत्र के कुंजलही निवासी पति इमरान आलम, सास नूरजहां खातून, ससुर रउफ आलम, देवर नूर आलम, शेख आलम, इलशेर आलम, नूर आलम की पत्नी शबनम खातून व शेख आलम की पत्नी तबस्सुम खातून का नाम भी शामिल है।प्राथमिकी में विवाहिता ने बताया है कि शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक-ठाक रहा, फिर ससुराल वालों ने दहेज के लिए कई तरह की यातनाएं और प्रताड़ना देना प्रारम्भ कर दिया। कुछ दिनों तक मायके में रही फिर पति अपने ससुराल जाकर, उन्हें समझा बूझकर अपने घर ले गया। इलाज कराने के बहाने ले गया और दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे शिशु को मार डाला। पीड़िता को मायके पहुंचाकर विदेश चला गया। अब तक कोई हाल पूछने वाला नहीं है।