भिलाई थाना नगर निगम के अंतर्गत सोमवार को सबेरे के समय बीकाँम के एक छात्र नें अपने रुम में फांसी लगाकर खुदकुशी करली है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक काफी दिनों से एक युवक ने उसे बहुत परेशान कर रहा था। इससे तंग होकर उसने ऐसा कदम उठाने में मजबूर हो गई और पुलिस ने यह मामले को जांच कर दिया है। पुलिस ने बताया है।
कि सेक्टर चार सड़क नंबर 7 निवासी आकांक्षा अहिरवार करीब 22 साल बीकाॅम फाइनल ईयर की छात्र थी और वह फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। सोमवार सबेरे करीब 11 बजे के बात है। वह अपने रुम में उसकी लाश फासी के फंदे में लटकी मिली है। दरसल में खुदकुशी करने की स्पष्ट वजह सामने नही आई है।