बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के योगापट्टी पुलिस ने समकालीन अभियान अंतर्गत बुधवार को आर्म्स एक्ट के आरोपी व बाइक चोर गिरोह का सरगना योगापट्टी कोइरगावां निवासी राजू यादव के साथ 9 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया है। योगापट्टी थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि न्यायालय को सौंपे जाने वालों में योगापट्टी के कोइरगावां निवासी गोपालपुर में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया, आरोपी व बाइक चोर गिरोह का सरगना राजू यादव, कई पुलिस थाना के विभिन्न कांडों में वांछित है। अन्य आरोपियों में योगापट्टी के जरलपुर निवासी जावेद उर्फ जावीद, उसकी मां सबरुल नेशा, अमेठिया के शंकर प्रसाद, दरवलिया का मदन राम, धीरवलिया की रीता देवी, सोनबरसा के छोटू बीन, चुराही सिरसिया के डोमा साह व बैरिया थाना क्षेत्र के संजय कुमार शामिल है।