Thu. Dec 26th, 2024

भिलाई ग्राम जुनवानी पुष्पक नगर जगदम्बा डेरी के सामने एक व्यक्ति ने पेड से लटकर फासी लगाकर अपनी जान दे दिया है गेंदराम पेशे से राजमिस्त्री था और अपनी पत्नी के साथ स्मृति नगर चौकी इलाका,  में पुष्पक नगर में काम करने आया था। गेंदराम की जेब में से एक आत्मघात,   नोट भी मिला है, जिसे पढ़ने की कोशिश किया  जा रहा  है।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें शुक्रवार लगभग 3 बजे को सूचना मिला  था  पुलिस के  टीम मौके पर पहुंचा ।  शर्ट के  जेब से आधार कार्ड, गुटखा और कागज के टकड़े मिले हैं। आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान गेंदराम के रूप में हुई। जेब से मिले कागज में दो मोबाइल नंबर मिले, जिसमें एक गेंदराम के बड़े भाई और दूसरा उसके बेटे का था।

Spread the love

Leave a Reply