Fri. Dec 19th, 2025

भिलाई में शिक्षक के मकान में ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और नगद रुपय पैसे पार कर दिया। घर के लोग सब शादी उत्सव  में शामिल होने गए थें शिकायत पर पुलिस नें  अनजान, के खिलाफ धारा 457,380 के तहत अपराध  दर्ज किया है।

छावनी के पुलिस ने बताया कि मकान न. 4 टाटालाईन जी ई रोड के पास कैम्प 2 वार्ड 36 पावर हाउस भिलाई निवासी शासकीय उ.मा. शाला लिटिया समेरिया में सहायक शिक्षक के पद पर अर्जुन लाल सेन पदस्थ है। शादी में 10 मई को राजनांदगांव परिवार समेंत गया हुआ था।

Spread the love

Leave a Reply