बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत भंगहा थाना काण्ड संख्या 37/22 में मादक पदार्थ एवं बाइक बीआर 22 जे 4239 के साथ नौशाद आलम पिता स्व शेख अनवर ग्राम भेड़िहारी थाना पुरुषोत्तमपुर को गिरफ्तार किया। एसएसबी ने मादक पदार्थों एवं बाइक के साथ नौशाद आलम को भंगहा थाना पुलिस को सौंप दिया। भंगहा थाना की पुलिस ने बाइक के निबंधन के आधार पर मोहन यादव के घर लछनौता पहुंची। भंगहा थाना की पुलिस 18 अगस्त 2022 को जब लछनौता पहुंची तो मोहन यादव के घर वालों के पैर की जमीन खिसक गई। इस संबंध में पूछे जाने पर धुरेंद्र यादव उर्फ मोहन यादव पीटा स्व भोला यादव ग्राम लछनौता थाना गौनाहा ने बताया कि 15 अक्टूबर 2017 को बाइक उसी गांव के प्रकाश पटेल उर्फ प्रकाश राउत को बेंच दिया। धुरेंद्र यादव के परिजनों एवं ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कुंदन बैठा पिता विशुनी बैठा (लछौनता) निवासी से बाइक खरीदा था। उसके बाद उसने प्रकाश पटेल उर्फ प्रकाश राउत (लछनौता) को बेच दिया। प्रकाश राउत ने बेटी की विवाह के दौरान रुपए (लछनौता निवासी) अपने गांव के रमन यादव पिता सिरी यादव को बाइक बेच दिया। उसके परिजन एवं ग्रामीणों ने कहा कि बाइक कई वर्ष पूर्व प्रकाश पटेल को बेच दिया है और प्रकाश ने रमण यादव को बेच दिया है। धुरेंदर यादव के परिवार ने पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा से इस मामले मे उच्चस्तरीय जांच कर न्याय की माँग किया है। जिससे सच्चाई सबके सामने आ सके, बाइक प्रकरण में दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नही, पुलिस को इस प्रकरण में काफ़ी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।