स्मृति नगर इलाका के सूना मकान में घटना चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने बीते बुधवार को किया। मामले में बांग्लादेशी मूल के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे चोरी करनें के औजार भी बरामद किए गए है। आरोपीयों में एक बांग्लादेशी का पास्पोर्ट जब्त कर लिया गया है।
जबकि दूसरा घुसपैठिया निकला है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज सें आधार कार्ड बना लिया था। एसपी ड़ाँ बताया कि सौरभ जैन निवासी स्मृतिनगर के घर से 6 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति बेडरुम का ग्रिल खोलकर आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात को और नगद पैसे रकम को चोरी कर के ले गया था।