Thu. Jan 2nd, 2025

भिलाई:- जमीन के फर्जीवाडे को लेकर प्रतिदिन नई जानकारी मिलती रही है। इसी दर्ज पर कोहका स्थित शुभम काँलोनी के अवैध प्लाटिंग की शिकायत के 2वर्ष बाद एफआईआर व खसरा का पंजीयन शून्य करने का आदेंश पहुंचने के बाद भी नगर पालिका निगम कुछ भी नही कर पा रही है। जिसे लेकर सादिक रंजा ने कलेक्टर से शिकायत किया था। जिसमे बताया गया है कि 3वर्षो से शुभम काँलोनी मे हाईटंेशन तार के नीचे हो रहे अवैध प्लाटिंग की शिकायत किया गया था । लगातार आरटीआई के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा ही थी । कुछ दिनों बाद आर टी आई के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कार्यलय नगर पालिका निगम के द्वारा 25 फरवरी 2021 को ही जोन 1 आयुक्त न पा निगम को एफ आई आर के लिए निर्देश व दुर्ग पंजीयन को ग्राम कोहका हल्का नंबर 19 खसरा नंबर 728/1 से 728/35 टुकड़ों के भूखंड़ो के पंजीयन को शून्य करने पत्र जारी हुआ था। लेकिन अधिकारी की मिलीभगत के चलते सिर्फ कागजो मे ही निर्देश दबकर रह गया । सादिक ने बताया कि जोन 1 आयुक्त नगर पालिका निगम दिखाने पर उनके द्वारा कहा गया कि भवन अनुज्ञा शाखा अब भिलाई नगर निगम मुख्य कार्यालय मे स्थानांतरित हो गया है। जिसके कारण दस्तावेज नही होने का बहाना बता रहे है।

Spread the love

Leave a Reply