बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व भिलाई निगम के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह नें महाराष्ट्र के राज्यपाज रमेंश बैस से मुलाकात किया। इस शिष्टाचार भेट में दया सिंह ने रमेंश बैस को भगवान श्री गणेश की मूर्ति भेट किया हाल ही में बैस की नियुक्ति महाराष्ट्र राज्यपाल के रुप में किया गया है। दया सिंह ने बोल बम का गमछा भी उन्हें पहनाया।