Wed. Feb 5th, 2025

जय मां कामाख्या काली, गहमर करहियाँ वाली

एस एन श्याम / अनमोल कुमार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (जिला) जनपद के गहमर थाना अंतर्गत गहमर और करहिया गांव के मुहाने पर सिकरवार राजपूतों के कुलदेवी कामख्या अब एक सिद्ध पीठ के रूप में विश्व विख्यात है। उनके दरबार में जो गुहार लगाता है, वह खाली हाथ नहीं लौटता। गहमर, करहिया, भदौरा, सेवराई जैसे दर्जनों गांव के जवान सेना और पुलिस में कर्त्तव्य निर्वहन कर रहे हैं। बताया जाता है कि हैं कि मां कामाख्या की असीम कृपा अपने भक्तों पर है। युद्ध के मैदान में जब इस इलाके के लोग तैनात रहते हैं और दुश्मनों से दो दो हाथ होता है तो आज तक किसी भी सैनिक को कोई हानि नहीं पहुंची। मां की कृपा है कि एशिया प्रसिद्ध गहमर गांव के सुदेश कुमार सिंह वर्तमान में भारतीय सेना के ब्रिगेडियर पद पर प्रोन्नत हुए हैं। करहिया गांव के अभिजीत कुमार सिंह बिहार में आईपीएस के रूप पुलिस मुख्यालय में एएसपी के पद में तैनात है। जो जाता है कामख्या मैया के दरबार, उसका सदा भरा रहता है भंडार।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply