रानीतराई थाना के अन्तर्गत ग्राम भन्सुली के लगभग 55 साल के बुजुर्ग नें रस्सी का फंदा बनाकर खेत के पेड़ में फांसी लगा लिया है। और वही समय उसका मौत हो गया। इसका जानकारी गांव के लोग शनिवार कों सबेरे मिला। जिपं उपाध्यक्ष अशोक साहू रानीतराई थाना में यह घटना का सूचना दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा। शव का पीएम कर परिजनों को सौपा जाएगा। पुलिस के मुताबिक 55 साल बिसुन सेन के पिता घनाराम सेन ग्राम भन्सुली का ही रहने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लंबे समय से किसी बीमारी के चलते बहरहाल हो गया था। पुलिस ने मर्ग कर मामले को जांच शुरु कर दिया है।