बिहार के 17 महापौर व आयुक्त की दो दिवसीय कार्यशाला में शहरी विकास व गंदगी उन्मूलन का प्रशिक्षण सम्पन्न
बेतिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगर निकाय को दिखाने पर नगर निगम को सालाना एक हजार करोड़ तक का आवंटन सरकार से मिल सकता है। जिसकी पहली शर्त है कि नगर निगम बोर्ड व नगर प्रशासन कुल वार्षिक बजट का न्यूनत्तम 13 से 15 % राजस्व वसूली वित्तीय विधि अनुसार पूर्ण करें । उपर्युक्त जानकारी बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमादेवी सिकरिया ने मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराया। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार, रोजी रोजगार के साथ संपूर्ण स्वच्छता को प्रभावी बनाने की दिशा में नगर निगम प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगा। उपर्युक्त जानकारी पटना में आयोजित नगर विकास व आवास विभाग की दो दिवसीय (4- 5 मई 23) मेयर और नगर आयुक्त की कार्यशाला से लौटकर बेतिया में मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने दी।