नगर पालिका निगम भिलाई के नेहरू नगर और कोसा नगर की रोड का डामरीकरण शुरू कर दिया गया है। वार्ड 4 और 5 में लगभग 98 लाख की लागत से डामरीकरण किया जा रहा है। करीब 1800 मीटर लंबी और 7 मीटर चौड़ी रोड को पूरी तरह से डामरीकरण कर दिया जाएगा। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। लंबे समय से खराब हो चुकी इन रोडो से रोज सैकड़ों हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। इससे लोगों को बड़ी परेशानी होती है।
रोड संधारण व डामरीकरण के लिए वार्ड वासियों ने मेयर नीरज पाल से मांग की थी। जनता की मांग पर पहल करते हुए मेयर नीरज पाल ने गुरुवार को कार्य का भूमिपूजन किया। सभापति गिरवर बंटी साहू, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी, पार्षद चंदेश्वरी बांधे, हरिओम तिवारी, शमशेर बहादुर, नरसिंगनाथ, राजेंद्र नायक, ईई संजय शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।