बेतिया : शिव पार्वती विवाह सेवा समिति समाजिक सहयोग से राज ड्योढ़ी शिव मंदिर में एक निर्धन कन्या का विवाह संपन्न कराया। जिसमें भाग और सहयोग कर विवाह संपन्न कराने वालों की संख्या मंदिर में दिखी। उपर्युक्त विवाह के लिए बेतिया शहर के कोना-कोना से लोग शिव मंदिर में दोपहर 2:00 बजे से एकत्र होने लगे। सभी लोगों ने पुनीत कार्य में हाथ बँटाया गुरुवलिया की कुमारी मुस्कान सुपुत्री कन्हैया चौधरी और मुकेश कुमार सुपुत्र प्रेम चौधरी बगहा बसवरिया निवासी का पाणिग्रहण संस्कार मंदिर में सम्पन्न हुआ। उपर्युक्त वर-वधु को आशीर्वाद देने शहर के गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। जिसमें उपमहापौर गायत्री देवी के प्रतिनिधि रमन गुप्ता, रोहित सिकारिया, विवाह सेवा समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी वर्ष में कार्यक्रम को विस्तृत रूप देंगे। उस समय कम से कम पांच निर्धन कन्या का शादी संपन्न कराएंगे। जिसके लिए समाज का अपार समर्थन भी मिल रहा है।
Post Views: 175