Sat. Jan 31st, 2026

भिलाई -ः एमजे काँलेज आँफ नर्सिग की तीन छात्राओ ने थर्ड इयर मेरिट मे अपना स्थान बनाया है। इनमे टुम्पा रणा ने 494,मुक्तलता तथा रामेश्वरी ने 482 अंक प्राप्त कर महाविधालय का नाम रौशन किया है। महाविधालय की निदेशक डाँ श्रीलेखा विरुलकर प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन, उप प्राचार्य सिजी थाँमस सहित सभी फैसल्टी मेम्बर्स ने इन छीत्राओ को बधाई दी है। सिजी थाँमस ने बताया कि ये छात्राएं महाविधालय मे अपने आरंभिक दिनो से ही न केवल सभी कार्यक्रमो मे संक्रिय योगदान देती है। बल्कि कोई भी जिम्मेदारी लेने मे हमेशा आगे रहती है। बेहद अनुशासित जीवन जीने वाली ये सभी छात्राएं खेल- कूद संस्कृतिक कार्यक्रम तथा महाविधालय मे समय समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ मे भी अव्वल रहती है।

Spread the love

Leave a Reply