शंभू नाथ तिवारी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनलमें
बेतिया: शंभू नाथ तिवारी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच टाउन क्लब नरकटियागंज और बीरगंज नेपाल के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि विधायक रश्मि वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
उच्च विद्यालय नरकटियागंज के प्रांगण में बीरगंज नेपाल और नरकटियागंज टाउन क्लब के बीच फाइनल मैच का जबर्दस्त मुकाबला हुआ। प्रारंभ से बीरगंज की टीम नरकटियागंज की टीम पर भारी पड़ती रही। बीरगंज की टीम ने एक पर एक लगातार चार गोल किया, अलबत्ता नरकटियागंज की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत बीरगंज नेपाल ने टाउन क्लब नरकटियागंज को शून्य के मुकाबले 4 गोल से रौंद दिया। इस प्रकार बीरगंज नेपाल की टीम ने शंभूनाथ तिवारी स्मृति फुटबॉल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप सभापति पूनम देवी, टाउन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, प्रधानाचार्य डॉ. अरविन्द तिवारी, अवधेश तिवारी, भोट चतुर्वेदी, वैधनाथ प्रसाद, मेहीलाल प्रसाद, शिवकुमार सिंह, विंध्यवासिनी शुक्ल, सत्यम श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, भोला शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि छोटन पाठक, दीपक कुमार उर्फ दीपू रजक, गुड्डू चौबे, सुजीत कुमार वर्मा उर्फ पिट्टू , रामाशंकर प्रसाद, अतुल कुमार, अखिल स्नेह श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी व अन्य उपस्थित रहे।
Post Views: 122