साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट इंतज़ार करना मूवी पुष्पा द नियम का टीजर 7 अप्रैल 2023 मतलब आज निकलना गया है. टीजर में अल्लू अर्जुन का अलग स्टाइल देखने को मिल रहा है. अल्लू अर्जुन के बर्थडे से एक दिन पहले मकर ने उनके फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा से उसने उत्सव में धमाल मचाई थी . अब मूवी के दूसरे पार्ट को लेकरबात-चीत तेज हो गई है. लोकप्रियता इसके दूसरे पार्ट के आने का जल्दबाज़ी; से इंतजार कर रहे हैं.