Fri. May 9th, 2025

छत्तीसगढ़ भिलाई कल्याण काँलेज रसायन शास्त्र विभाग के केमिकल सोसाइटी ने एमएससी के विघार्थियों को तीन दिवस शैक्षणिक भ्रमण के लिए रीजनल साइंस सेंटर भुवनेश्वर का दौरा कराया। जहां विधार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न सिद्धान्तो व प्रयोग के बारे में विस्तार मे जाना हैं इसके साथ ही तारामंडल को भी समझा साथ ही दूरबीन के जरिये इन घटनाओं को देखा। विधार्थियों ने खगोलीय घटनाओ के जरिए जीवन की उत्पति समुद्र में जीवन का संचालन आदि रहस्यों को जाना। विघार्थियों नें यह जानकारी साइंस सेंटर के निर्देशक सतपंथी के सानिध्य में प्राप्त की है। समुद्री पानी का भी अध्ययन किया इस शैक्षणिक भ्रमण की जानकारी विभागाघ्यक्ष डाँ नरेद्र चंद देशमुख ने दी।

Spread the love

Leave a Reply