Sun. Dec 22nd, 2024

स्टडी जोन कोचिंग सेंटर मिश्रौली के विद्यार्थियों का दसवीं की परीक्षा में दिखा जलवा

योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौली चौक पर स्थित स्टडी जोन कोचिंग सेंटर के छात्रों ने दसवीं के परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर जलवा बरकरार रखा है। शनिवार को परीक्षा परिणाम घोषित होते ही अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने कोचिंग संस्थान में एक दूसरे को मिठाई खिला प्रसन्नता व्यक्त किया। कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर इश्तेयाक हसन ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। डायरेक्टर इश्तेयाक हसन ने बताया कि सलोनी कुमारी 444 अंक, अनन्या कुमारी 429 अंक, रुखसाना खातून 418 अंक, नीलोफ़र कायनात 393 अंक, समसाद आलम 392 अंक, वसीम आलम 388 अंक, दीपक कुमार 387 अंक, खदीजा खातून 381 अंक, अजमिरा खातून 373 एवं अबुहुरैरह 373 अंक प्राप्त किया है एवं इस कोचिंग मे 50 से अधिक विद्यार्थी अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए हैं। सभी छात्र छात्राओं ने बताया कि इस बेहतर परिणाम आने का श्रेय कोचिंग के निदेशक इश्तेयाक हसन एवं अपने माता पिता को दिया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply