Thu. Dec 26th, 2024

दुर्ग। रोजगार कार्यालय मालवीय नगर चैंक में  17 मार्च सें 2023 को सबेरे   10 :30  बजे से प्लेसमेंट कैम्प कैंप  मे आयोजित हैं। इसमें नियोजक एनआईआईटी लिमिटेड़ द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर (आईयूसीआईसीआई) बैंक के लिए 24 पद वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर ( एचडीएफसी बैंक) के लिए 15 पद एंव यशोदा नन्दन बच्चा हाँस्पिटल द्वारा स्टाँफ नर्स के लिए 25 रिक्त पद भर्ती होगी इसी प्रकार सेना भर्ती के लिए आँनलाइन आवेदन की प्रकिया 15 से बढ़ाकर 20 मार्च कर  दी गई है। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 15 अप्रैल के बाद होगी।

 

Spread the love

Leave a Reply