मझौलिया: प्रखंड अंतर्गत बैठनिया भानचक पंचायत के गुरचुरवा वार्ड नंबर 9 में मझौलिया में चोरी की घटना चरम पर है।आये दिन बाइक चोरी की घटनाये घट रही है।बाइक चोर बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे है।आमजनों के साथ साथ अब पत्रकार भी इनका शिकार होने लगे हैं।इसी कड़ी में शुक्रवार की रात्रि पत्रकार राजू शर्मा की हीरो स्प्लेंडर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22 ए एल 1877 को अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया ।घटना के संदर्भ में HTV न्यूज के पत्रकार राजू शर्मा अपनी बाइक दरवाजे पर खड़ी कर घर के अन्दर गए। मात्र 10 मिनट के बाद जब वापस लौटे तब अपनी बाइक को गायब पाया।उन्होंने काफी खोजबीन करने के बाद जब बाइक का कोई सुराग नही मिला तब उन्होंने पुलिस को सूचित किया।घटना के अगले दिन शनिवार को उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन दिया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बाइक बरामदगी के लिए सभी संभव ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। पत्रकार की बाइक चोरी की घटना से आहत होकर पत्रकारों का एक शिष्टमंडल संघ के अध्यक्ष मुस्लिम जमाल शास्त्री के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अभय कुमार से मिलकर अविलंब बाइक की बरामदगी के लिए मांग किया। इस शिष्टमंडल में सत्येंद्र श्रीवास्तव, मनीष कुमार, अनिल कुमार शर्मा, प्रदीप भारती, बबलू पटेल ,अनिल शर्मा ,रवि रंजन पांडेय पत्रकार शामिल रहे।
Post Views: 178