Tue. Jul 1st, 2025

भिलाईः- पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई के द्वारा रविवार को सेक्टर 1 बीएसएनएल चौक पर 155 वा सप्ताहिक स्वच्छाता अभियान चलाया गया। जहां व्यवसायिक प्रतिष्ठानो द्वारा फैलाया गया कचरा को इकट्ठा किया और लोगो को समझाया की अपना कचरा उचित स्थान पर व्यवस्थित रुप से रखे। ताकि चौक सुंन्दर व स्वच्छ रहे साथ ही साथ सेक्टर 10 सड़क नंबर 2 पर खाली मैदान पर 25 फलदार व छायादार पेड पौधा लगाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र मंडल के संरक्षक बालूराम वर्मा कैलाश जोशी मनोज चौबे लखनलाल सहयोग प्राप्त हुआ।

Spread the love

Leave a Reply