रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अंतर्गत छठवी मे प्रवेश के लिए 27 मार्च को आयोजित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए है। इसमे 135 छात्र -छात्राएं शामिल हुए थे। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त तारकेश्वर देवागंन ने बताय कि इस योजना के तरह राज्य के उत्कृष्ट निजी विधालयो मे छठवी मे 2022-23 के लिए प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम के संबंध मे किसी भी पालक या अभिभावक को दावा या किसी प्रकार की आपत्ति है, तो वे 31 मार्च तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कलेक्टोरेट परिसर के कार्यलय कमरा नबंर 40 मे अपना दावा प्रस्तुत कर सकते है।