सुनील कुमार की रपट
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत बैरिया थाना के मात्र 200 मीटर की दूरी पर अतिक्रमणकारियों के हिंसक संघर्ष आधा दर्जन अतिक्रमण कारी के घायल होने की खबर है। सभी घायलों की प्राथमिक चिकित्सा उपरांत पीएचसी बैरिया ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है। जहाँ सभी घायल चिकित्सारत हैं।
उल्लेखनीय है कि जिस भूमि को लेकर हिंसक संघर्ष हुआ है। वह भूमि जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के न्यायालय में विचाराधीन है। हिंसक संघर्ष के बावत घायल गिरजा देवी एवं रतन यादव ने बताया कि उनके घर के पास हरिओम यादव की जमीन हैं, जिसमें कुछ समय पूर्व उन्होंने झोपड़ी बनाया। उसे हटाने के लिए बैरिया पंचायत के मुखिया नवीन कुमार दबाव बनाते रहे हैं। झोपड़ी नही हटाने के ऐवज में पाँच लाख रुपये की मांग किया जा रही थी, नही देने पर झोपड़ी उजाड़ने या जलाने की धमकी प्रति दिन दी जाती रही। बुधवार की सुबह मुखियापुत्र व अपने शागिर्दों के साथ पहुंचे और झोपड़ी उजाड़ने लगे, जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी व भाला से मारपीट कर उन्हें घायल कर झोपड़ी उजाड़ (क्षतिग्रस्त) दिया। सूत्रों की माने तो उपर्युक्त भूमि हरिओम यादव की है। चुनावी रंजिश को लेकर मुखिया नवीन कुमार कई प्रकार के मामलों में उलझा कर रातों-रात अपने शागिर्दों से हरिओम यादव की भूमि पर झोपड़ी बनवाकर अतिक्रमण करा दिया।
उपर्युक्त मामला सीओ बैरिया, एसडीओ बेतिया और जिला पदाधिकारी के संज्ञान में है। जिला दंडाधिकारी (डीएम) के न्यायालय में विचाराधीन मामला में उनकी आवमानना करते हुए मुखिया और उनके कतिपय शागिर्द प्रतिदिन रात में कुछ ना कुछ अवैध निर्माण करते हैं। बैरिया थाना की पुलिस जब घटनास्थल पहुंचती है तो थाना के पुलिस जाती हैं तब अतिक्रमणकारी भाग खड़े होते है, जबकि उपर्युक्त जमीन पर अंचल राजस्व पदाधिकारी (सीओ) एवं थानाध्यक्ष धारा 144 लगा चुके हैं, वावजूद निर्माण कार्य जारी है। इस संबंध में बैरिया थानाध्यक्ष प्रणय कुमार के हवाले से बताया गया है कि मामला संज्ञान में आया है दोषियों के विरुद्ध न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 175