Tue. Sep 16th, 2025

ओड़िशा के क्योंझर जिला में शिलिपाडा काज के जंगल में 24 हाथियों ने महुआ के शराब पी ली इसके बाद वे घंटों तक सोते रहे वास्तव में ग्रामीणों ने जंगल में देशी शराब बनाने के लिए पानी में महुआ के फूल डालकर फर्मेटेशन के लिए रखे थे। जंगल में घुम रहे हाथियो ने इस पानी को पी लिया और नशे की हालत में आसपास ही सो गए। पता चलने पर ग्रामीणों ने हाथियो को उठाने की कोशिश की लेकिन असफल रहा सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी आया और उन्होंने ड्रम बजाकर हाथियों को उठाया गया।

Spread the love

Leave a Reply