कोहिमा चुनाव आयोग ने मंगलवार को नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की है। नागालैंड में 14 वी विधानसभा के लिए मतदाताओं से 60 सीटों के लिए बडी संख्या में वोट करने का आव्हान किया है। पहले दिन राज्य में किसी ने नामांकन नही किया दोनो राज्यों में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी है। दस्तावेजो का जांच अगले दिन की जाएगी नाम वापसी 10 फरवरी तक है। मुख्य राजनीतिक दलों ने अभी तक नागालैंड मे उम्मीदवारो की घोषणा नही की है।