Sun. Dec 22nd, 2024

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के नाम पे  साइंस कॉलेज में P G स्टूडेंट को छात्रवृत्ति दिया  जाएगा । और  साथ ही कॉलेज में 20 और कमरे बनाए जाएंगे। इसमें से 12  कमरे नए भवन में, 6 कमरे जूलॉजी बिल्डिंग में और एक-एक कमरे  और छत्तीसगढ़ भवन के पास बनाया जाएगा। इसकी घोषणा गुरुवार को साइंस कॉलेज के वार्षिकोत्सव के दौरान की गई।‌ मुख्य रूप से विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल मौजूद थे।

जहां कॉलेज में वालीबॉल मैदान और बैडमिंटन कोर्ट का नवीनीकरण और पीने का  पानी के लिए फिल्टर प्लांट लगाने की घोषणा किया  है । साथ ही मैदान में एक हाईमास्ट लैंप लगाया जाएगा। इससे पहले संस्था का प्रतिवेदन रखते हुए प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने साइंस कॉलेज की उपलब्धियों की जानकारी दी। अतिथियों ने गणित विभाग की वार्षिक पत्रिका गणित सुमन का विमोचन किया गया। पीजी और यूजी कक्षाओं में  अथिक  अंक लाने वाले  छात्र-छात्राओं, खेलकूद में पदक लेकर आने वाले खिलाड़ियों, एनसीसी और एनएसएस उत्कृष्ट कैडेट्स को स्वर्ण पदक और नकद पुरस्कार में दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply