Sun. Dec 22nd, 2024

आम धारणा है कि अमेरिका युवा अपनी आर्थिक जिम्मेदारी जल्दी संभाल लेते है। स्वयं का खर्चा उठाते है। लेकिन हाल ही में हुए एक वन पोल सर्वे में सामने आया कि 10 में से 9 युवा अपने आप को आर्थिक रुप सें जिम्मेदार समझते है। फिर भी 34 प्रतिशत पैरेंट्स पर ही निर्भर है। दरअसल 24 प्रतिशत युवा तो बेसिक खर्च के बिल भी पैरेंट्स से ही भरवा रहे है। इसमें 19 प्रतिशत रेट और ग्रोसरी 16 प्रतिशत दैनिक जीवन सें उपयोग होने वाली सामग्री का खर्चा भी पैरेंट्स से ही लेतेे है।

72 प्रतिशत युवाओ का मानना है। कि वे आगामी 2 वर्ष में खुद की जिम्मेदारी लेने में सक्षम हो जाएंगे लेकिन 30 प्रतिशत फाइनेशियल फ्री होने तक ऐसा करना पसंद करते है। चार्टवे क्रेडिट यूनियन की ओर से कराए गए इस सर्वे में सामने आया कि अपने 5 में से दो युवा अब भी वित्तीय संसाधनों के लिए संधर्ष कर रहेे है। जबकि केवल 11 प्रतिशत बुर्जुग अन्य पीढ़ी की तुलना में सबसे कम वित्तीय संघर्ष कर रहे है। 50 प्रतिशत युवा अनावश्यक खर्च करने के लिए भी संघर्ष कर रहे है। सभी खर्चो का प्रबंधन न कर पाने के बावजूद 65 प्रतिशत युवा स्कोर अच्छा होने को वित्तीय जिम्मेदारी का संकेतक मानते है।

Spread the love

Leave a Reply