बेतिया : बेतिया नगर निगम की सशक्त समिति के सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में उत्तम साफ सफाई और बरसात पूर्व जल निकासी पर केंद्रित सशक्त समिति व नगर निगम बोर्ड की बैठक शीघ्र ही आहूत होगी। इसके अतिरिक्त दर्जन भर से अधिक आवश्यक विषय और प्रस्तावित विकास योजनाओं पर विचार विमर्श के लिए भी बैठक में चर्चा की जाएगी।