- प्रभारी मंत्री ने किया मुख्य समारोह स्थल पर महाराजा स्टेडियम में झंडोत्तोलन
उत्कृष्ट झांकी प्रदर्शन के लिए शिक्षा, डीआरडीए को प्रथम कृषि, जीविका को द्वितीय तथा पीएचईडी, आइसीडीएस को तृतीय पुरस्कार
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला में परंपरागत हर्षोल्लास पूर्वक 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न हुआ। जिला मुख्यालय बेतिया स्थित महाराजा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ललित कुमार यादव, मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चम्पारण ने 9.00 बजे पूर्वाह्न राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। इस अवसर पर जिलास्तरीय पदाधिकारी, कर्मी, गणमान्य व्यक्ति, पत्रकारगण, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री, जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बेतिया ने गणतंत्र दिवस परेड का संयुक्त निरीक्षण किया। मुख्य समारोह स्थल उपरांत समाहरणालय प्रांगण में डीएम कुंदन कुमार, विकास भवन में उप विकास आयुक्त अनील कुमार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा झंडोत्तोलन कर सलामी दिया। इसके साथ ही सभी कार्यालय प्रधान द्वारा अपने कार्यालय तथा आवंटित महादलित बस्तियों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया गया। नगर निगम में गरिमा देवी सिकारिया, डीआईजी कार्यालय में प्रणव कुमार प्रवीण, कृषि पदाधिकारी कार्यालय में विजय प्रकाश, मत्स्य विभाग में गणेश राम, मत्स्य पदाधिकारी और परिवहन कार्यालय में ज़िला परिवहन पदाधिकारी ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस समारोह में सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला कृषि कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, बेतिया, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, आइसीडीएस, जिला उद्योग केन्द्र, उत्पाद विभाग, जीविका, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला खेल कार्यालय द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गयी। इनमें शिक्षा एवं डीआरडीए को प्रथम पुरस्कार, कृषि एवं जीविका को द्वितीय पुरस्कार तथा पीएचईडी एवं आइसीडीएस को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लाटून जिला बल (महिला) को प्रथम, एनसीसी-राज्य सम्पोषित बालिका उच्च विद्यालय, बेतिया की प्लाटून को द्वितीय तथा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 प्लाटून को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर खेल के विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सुमन कुमार यादव, राजेश रंजन जायसवाल, लक्की कुमारी, आदित्य मधुकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं आकाश कुमार, सूरज कुमार, फलक खातुन, धनेश कुमार, शफी अख्तर को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। झांकी प्रदर्शन के लिए शिक्षा, डीआरडीए को प्रथम कृषि, जीविका को द्वितीय तथा पीएचईडी, आइसीडीएस को तृतीय पुरस्कार दिया गया। उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन को जिला बल (महिला) प्लाटून को प्रथम, एनसीसी-राज्य सम्पोषित बालिका उच्च विद्यालय, बेतिया को द्वितीय तथा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 प्लाटून को तृतीय पुरस्कार दिया गया।