बिहार के लिए भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) में 177 किलोग्राम वजन उठाकर भारत में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त कर, बिहार का मान बढ़ाने वाले गौतम कुमार को उसके पैतृक गांव श्रीरामपुर पहुंचने पर बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। नरकटियागंज से मेघौली चौक पहुंचते ही बाजे गाजे के साथ फूल माला पहना कर उसे भितिहरवा पंचायत के श्रीरामपुर गांव लाया गया। वहां पूर्व मुखिया रामपति देवी व ग्रामीणों ने उसको माला पहनाकर स्वागत किया। अपने बेटे की कामयाबी पर उसके पिता शंभू फौजदार व माता उर्मिला देवी काफी खुश नजर आई। गौतम ने बताया कि मेरी प्राथमिक शिक्षा श्रीरामपुर प्राथमिक विद्यालय में 1 से 5 तक हुई। वर्ग 6 से 8 की पढ़ाई उसने बुनियादी विद्यालय भितिहरवा में हुई। गौतम कुमार ने बताया कि उसका प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर सुमित पांडेय ने उसका चयन वेटलिफ्टिंग में कर एकलव्य वेट लिफ्टिंग सेंटर बरियारपुर सीतामढ़ी भेजा।
वहां से चयन कर मुझे स्पोर्ट वेटलिफ्टिंग सेंटर कंकड़बाग पटना में भेजा गया। गौतम ने बताया कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर सुमित कुमार पांडेय का योगदान सराहनीय रहा है। श्री पांडेय ने बताया कि वेटलिफ्टिंग में गौतम 2020 तथा 2022 के बिहार टॉपर रहा है। उसे 2022 के दिसंबर में कन्याकुमारी नागरकोइल तमिलनाडु भेजा गया,जिसमे 29 दिसम्बर 2022 को पहले दिन बिहार को पहला कांस्य पदक प्राप्त हुआ। जिसमें चंपारण सहित बिहार का नाम रोशन हुआ। गौतम कुमार का बुनियादी विद्यालय परिवार द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय परिवार व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने भी गौतम का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर एचएम सुमन कुमार दुबे, सत्यम कुमार शर्मा, मोहम्मद माजिद पली, मधु साह, मानती राम,शिवजी कुमार, जयप्रकाश गिरी, अमर राम आदि उपस्थित थे। विदित हो कि 16 वर्षीय गौतम कुमार 11वीं का छात्र है। उसने 49 किलोग्राम वर्ग में 177 किलोग्राम वजन उठाकर राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।