Sun. Dec 22nd, 2024

जिला में प्रखंड स्तर तक जन सुराज की समितियों का चुनाव कराएगी कार्यवाहक समिति

बेतिया: जन सुराज पदयात्रा का आगाज़ पश्चिम चम्पारण जिला के ऐतिहासिक भितिहरवा गांधी आश्रम से 2 अक्तूबर 2022 से किया गया। जन सुराज पदयात्रा जिला में 48 दिन संचालित रही।  इस क्रम में विभिन्न गांव और प्रखंड में पदयात्री व लोग बड़ी संख्या में जन सुराज के विचार से प्रभावित हुए। पश्चिम चम्पारण जिला में जन सुराज अभियान को आगे बढ़ाने और जनसुराज के कार्यों के व्यवस्थित संचालन के लिए जिला की कार्यवाहक समिति का गठन किया गया है। जिला की जन सुराज अभियान की कार्यवाहक समिति जिला में प्रखंड कार्यवाहक समितियों के साथ मिलकर संपूर्ण जिला के संस्थापक सदस्यों की सूची को अंतिम रुप देगी और अगले कुछ महीनों में जिला और प्रखंड की स्थायी समितियों का गठन लोकतांत्रिक व्यवस्था अंतर्गत कराएंगी। जिला और प्रखंड की कार्यवाहक समितियां स्थायी समितियों के चुनाव सम्पन्न होने तक कार्यरत रहेंगी। पश्चिम चम्पारण जिला कार्यवाहक समिति के सदस्यों की सूची में बद्री पांडेय, काशी चौधरी, शैलेंद्र गढ़वाल, रामचंद्र सहनी, महेंद्र भारती, शेख मुसन्निफ, मोहम्मद सलाउद्दीन, तुलसी चौधरी, प्रकाश राय, दो प्रतिभा मिश्र, भगवती प्रसाद, सफुद्दीन, गैयासुद्दीन, सुनीता राव, राजेश्वर राम, मुन्ना पासवान, अमृता शाही, स्मिता चौरसिया, गीता पासवान, रामशंकर कुशवाहा, अनिल कुमार सिंह, चंद्रभान कुशवाहा, गुलरेज अख्तर, बृजबिहारी यादव, विजय सिंह, गोरख महतो, बैद्यनाथ यादव, बुढ़ई राम और अमरेंद्र यादव के नाम शामिल हैं। उपर्युक्त जानकारी जन सुराज मीडिया टीम के राज ने मीडिया को उपलब्ध कराया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply