भिलाई में मुख्यमंत्री के 4 वर्स होने पर वार्ड नं 39 में गौरव दिवस मनाया गया है। जिसमें एमआईसी मेम्बर रीता सिंह गेरा ने वार्ड की महिला व पुरुषों और बच्चों के इस गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी जहां मुख्यमंत्री नें लाइव आकार लोगों को सरकारी योजना के बारे में बताया और लोगो तक अपनी बात पहुंचाई। जिसके बाद रीता सिंह ने भी लोगों से चर्चा की लोगों को प्रोत्साहित किया और योजनाओ का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया है।