भिलाई और दुर्ग में रहने वाले वासियो के लिए आच्छा समाचार है। कि 2 साल के बंद पडे थें सिंटी बस आज सें शुरु होने वाला है। भिलाई से नीरज पाल सिंटी बस को ही हरा झड़ा देखाकर रवाना करेगें 15 दिसंबर को सुबह लगभग 10 बज के 30 मिंन्ट मे शुरुआत होगा पहला बस दुर्ग रेलवे स्टेशन सें कुम्हारी के तरफ भेजा जाएगा इसके बाद में अन्य जगह के हिस्सें में शुरु किया जाएगा पहला चरण में 9 या 10 रोड पर बसों को चलाया जाना है। एक बस कुम्हारी से सीधे रायपुर के लिए भेजा जाएगा।