स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज सिंह देशमुख का सड़क दुर्घटना में मौत हो गया । वे रविवार रात ड्यूटी के बाद बाइक से अपने घर राजनांदगांव जा रहे थे। तभी अचानक सोमनी थाना क्षेत्र के पास खड़े ट्रक के पीछे उनकी बाइक जा घुसी। सिर में ज्यादा चोट आने व अधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक युवराज देशमुख का परिवार राजनांदगांव में ही रहता है। भिलाई से अधिक दूरी न होने के चलते वे अक्सर भिलाई से राजनांदगांव बाइक से जाया करते थे। रविवार को भी काम खत्म करके रात लगभग 11 बजे वे बाइक सीजी 07 BY-9537 से राजनांदगांव के लिए निकले थे। रात 11.20 को सोमनी थाने के पास वो सामने खड़े ट्रक को देख नहीं पाए, और उनकी बाइक ट्रक से जा टकराई। अधिक स्पीड में सीधे ट्रक से टकराने में उनका हेलमेट और बाइक बुरी तरह टूट गए। सिर और चेहरे में गहरी चोट आने से वो वहीं बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही सोमनी पुलिस ने उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान रात्र 12:00 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।