Sun. Dec 22nd, 2024

बाइकर्स की अब खैर नही है। ट्विनसिटी के किसी भी हिस्से में तेज बाइक चलाए जाने की शिकायत मिलते ही ऐसे लोगों पर कार्यवाई की जाएगी। इसकें अलावा बाइक में माँडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वालों को भी पकडा जाएगा पुलिस विभाग नें ऐसे लोगो पर कार्यवाई के लिए तैयारी की है। इसमें ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाई की जायगी इस नंबर पर लोग 9479192029 वाट्सएप् किया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है। लोगो अपील कर कहा है। कि जहां कही भी तेज रफ्तार में वाहन चलाते लोग दिखते है। तत्काल इसकी शिकायत करें ऐसे लोगो को पकडा जाएगा। उनके विरुद्ध ट्रैफिक नियमो के तहत कार्रवाही की जाएगी जुर्माना भी लगाया जाएगा। हुई शुरुआत ट्रैफिक पुलिस ऐसे बाइकर्स पर कार्रवाई करेगा इसके शुरुआत सिविक सेंटर सें की गई है। तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों का जब्ती की कार्यवाही किया जा रहा है। और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदण्ड वसूल कर लाइसेंस सस्पेंड किया जा रहा है।

इस बारे में दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी हैं कि दिल्ली में पहले भी ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी, अब उन पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसर लगाते हैं, ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. मोटर व्हीकल्स एक्ट के नियम 39/192 के तहत प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. अगर किसी प्रतिबंधित या शांत एरिया में इस हॉर्न को बार-बार बजा रहे हैं तो 2 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है.

Spread the love

Leave a Reply