समारोह में प्राचार्य ने बीएससी तृतीय वर्ष की कुमारी अंजलि को अध्यक्ष, बीकॉम तृतीय वर्ष की कुमारी रुचि को उपाध्यक्ष, बीए प्रथम वर्ष की कुमारी सारिका को सचिव और बीएससी प्रथम वर्ष की कुमारी अंकिता को संयुक्त सचिव पद की शपथ दिलाई। इसके अलावा पढ़ाई में अव्वल रहने वाली दीपिका बीएससी तृतीय वर्ष, तरुण बीए तृतीय वर्ष, नमिता बीकॉम तृतीय वर्ष, प्रीति कटोच बीए द्वितीय वर्ष, अंशु बीएससी द्वितीय वर्ष, आंचल बीकॉम द्वितीय वर्ष, प्रियंका बीए प्रथम वर्ष, साक्षी बीएससी प्रथम वर्ष, सुमित बीकॉम प्रथम वर्ष को कक्षा प्रतिनिधि की शपथ दिलाई।इसके अतिरिक्त खेलकूद, इको क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना व विभिन्न गतिविधियों में प्रथम रहने वाली पल्लवी बीए तृतीय वर्ष, सविंद्र बीए तृतीय वर्ष, सुनिधि बीए तृतीय वर्ष, कनिका बीए द्वितिय वर्ष, पूजा बीए तृतीय वर्ष, शिव बीए तृतीय वर्ष को भी कक्षा प्रतिनिधि की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्राध्यापकों में डॉ. सुरजीत राणा, डॉ. अर्पित और प्रो. ओंकार, चंद, प्रो. नविता, प्रो. विजय कुमार, तृप्ता देवी, रणजीत कुमार, मिलखी राम व संजय कुमार आदि मौजूद रहे। प्राचार्य ने कहा कि छात्र परिषद की महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।