Wed. Feb 5th, 2025

शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविधालय पाटन में विगत दिवस अंग्रेजी विभाग द्वारा इंग्लिश क्लब का गठन किया गया प्राचार्य डाँ बीएस छाबडा ने इंग्लिश भाषा का महत्व को उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाविधालय में शिघ्र ही इंग्लिश विभाग के द्वारा शुरु कराए जाने वाले कोर्स के महत्व को भी बताया। डाँ शोभा श्रीवास्तव ने संप्रेषण कौशल एवं इंग्लिश भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला अर्थशास्त्र विभाग के एचओडी बीएम साहू ने वर्तमान परिपे्रक्ष्य में आग्रेजी भाषा की अनिवार्यता को बताया। डाँ साधना राहटगावकर नें अग्रेजी भाषा के व्यावहारिक पक्ष की जान कारी दी रागिनी और इश्रिया मिश्रा नें आभार प्रदर्शन किया।

Spread the love

Leave a Reply