छत्तीसगढ़ में रेलवे ने एक बार फिर नवंबर में कई ट्रेनों का आवागमन रद्द किया है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। छत्तीसगढ़, दुरंतो और शालीमार, बीकानेर एक्सप्रेस सहित नौ ट्रेनों को पकड़ने के लिए बिलासपुर तक दौड़ लगानी होगी, क्योंकि रेलवे इन ट्रेनों का मार्ग बदलकर कटनी के रास्ते चला रहा है। बता दें कि नागपुर तरफ का ब्लाक जैसे ही 9 नवंबर को खत्म होगा तो भोपाल रेल मंडल में ऐसा ही ब्लाक शुरू हो जाएगा

नागपुर की तरफ जाने और आने वाली ट्रेनों के पहिए रविवार से थम जाने से हजारों यात्री परेशानी में घिर गए हैं, क्योंकि राजनांदगांव-कलमना के बीच तीसरी रेल लाइन का इंटरलॉकिंग ब्लाक शुरू हुआ है। इसके चलते कोरबा से इतवारी तक यात्रियों का सफर चार से पांच दिनों तक मुसीबत से भरा रहेगा। जिस तरह से ट्रेनों का कैंसिलेशन और मार्ग बदला गया है, उससे रायपुर से बिलासपुर आना-जाना भी आसान नहीं है। बिलासपुर से चलकर रायपुर से नागपुर के रास्ते चलने वाली ऐसी नौ एक्सप्रेस ट्रेनों को बिलासपुर से शहडोल कटनी के रास्ते चलाया जा रहा है। इसलिए इन ट्रेनों के लिए बिलासपुर जाना और वहां से उतरकर रायपुर तरफ आने वाले किसी ट्रेन का इंतजार भी करना पड़ेगा।