Wed. Feb 5th, 2025

भिलाई हर साल की तरह इस बार भी बोल बम समिति के अध्यक्ष व भाजपा पार्षद दया सिंह छठ महापर्व को लेकर विशेष तैयारी कर ली है। व्रत रखने वाली माताएं बहनों की सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए हर जतन शुरु कर दिए है। नगर निगम भिलाई खुर्सीपार जोनं के अधिकारियों के साथ पार्षद दया सिंह ने निरीक्षण किया। छावनी और खुर्सीपार बापूनगर तालाब निरीक्षण कर सफाई और प्रकाश व्यवस्था का हाल जाना दया सिंह ने बताया कि हजारो लोग इन तलाबो में पूजा अर्चना करने आते है। इसलिए हर साल की तरह इस बार भी तालाग की सफाई और प्रकास व्यवस्था देखने आए है। ताकि समय रहते समस्याओ का निंदान कराया जा सके। और छवनी के तलाबों की स्थिति ठीक नही है। तालाब में अब तक ब्लीचिंग पाउडर तक नही डाले है। इस दौरान छावनी के पार्षद गिरीजा बंछोर बापूनगर पार्षद सरिता बघेल सूर्यकुंड़ तालाब आध्याक्ष आरपी सिंह पार्षद प्रतिनिधि श्याम कुमार राकेश बंछोर व बोल बम सेवा एव कल्याण समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply