Sun. Dec 22nd, 2024

संवदेनशील घाटों/स्थलों पर पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ की तैनाती,

छठ व्रतियों के मार्ग का सत्यापन कर विद्युत तारों की ऊँचाई सही कराने का निदे

बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा के क्रम में उन्होंने वार्डों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर खतरनाक घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं के जाने से रोकने  का निदेश नगर प्रशासन तथा प्रखंड प्रशासन को दिया।  उन्होंने जिला आपदा प्रभारी को उपयुक्त संख्या में संवेदनशील घाटों/स्थलों पर एसडीआरएफ की तैनाती का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता, विद्युत को छठ व्रतियों के मार्ग का सत्यापन करते हुए, विद्युत तारों की पर्याप्त ऊँचाई कराने को निदेशित किया। छठ घाटों पर आयोजकों से समन्वय स्थापित कर नियंत्रण कक्ष का निर्माण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महापर्व छठ को लेकर सफाई, रौशनी, विधि-व्यवस्था को लेकर सभी पदाधिकारी सतर्कता पूर्वक कार्यों का निष्पादन ससमय करें। अर्ध्य देने के समय भीड़भाड़ वाले घाट पर भगदड़ नहीं मचे, श्रद्धालु पानी में डूबे नहीं इसका विशेष ध्यान रखें। सभी घाटों पर सफाई, बैरिकेडिंग के साथ पूरे छठ घाट परिसरों में आयोजकों से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें। महिला छठ व्रतियों की सुविधा के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रुम की व्यवस्था अनिवार्यतः करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अधिक गहराई वाले घाट की अच्छी बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करें। जिससे कोई परेशानी नहीं हो। अधिक गहराई वाले घाटों पर, आगे जाना खतरनाक है, कि तख्ती लगवाना भी आवश्यक है। खतरा का बोर्ड सभी श्रद्धालुओं को स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए। अधिक गहराई वाले घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों पर आवश्यक दवा, एंबुलेंस एवं अन्य संसाधनों के साथ पूरी मेडिकल टीम सतर्क रहे। जिससे किसी विषम परिस्थिति में त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निदेश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाओं के साथ डॉक्टर ससमय उपस्थित रहेंगे तथा एंबुलेंस को अद्यतन रखेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply