Thu. Jan 2nd, 2025

सितंबर का महीना सिनेप्रेमियों के लिए काफी खास रहा। बीते महीने में ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘पोन्नियन सेल्वन’ और ‘विक्रम वेधा’ जैसी शानदार फिल्में रिलीज हुई हैं। लेकिन अक्तूबर का महीना भी मनोरंजन के लिहाज से काफी खास है। अक्तूबर के पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस धमाल मचाने के लिए कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें हिंदी से लेकर साउथ सिनेमा की मूवीज शामिल हैं। आइए आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट दिखाते हैं। 

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर इन दिनों हर किसी की नजरें हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ को छोड़ दिया जाए कई समय से इस इंडस्ट्री की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पा रहीं। इसी बीच इस हफ्ते हिंदी में सिनेमाघरों में एक साथ नौ फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें ‘गॉडफादर’, ‘घोस्ट’, ‘आ भी जा ओ पिया’, ‘हिंदुत्व’, ‘गुडबाय’, ‘राज दर का’, ‘नजर अंदाज’, ‘मासूम कातिल’ और ‘चक्की’ शामिल है। बता दें कि ‘गॉडफादर’ और ‘घोस्ट’ साउथ फिल्म है, जिसे हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है। यह दोनों फिल्में 5 अक्तूबर को रिलीज होंगी। वहीं, बाकि फिल्में 7 अक्तूबर को रिलीज होंगी।

तेलुगू में भी इस हफ्ते एक साथ दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें पहली ‘गॉडफादर’ है, जिसके जरिए सलमान खान साउथ में अपना डेब्यू कर रहे हैं और दूसरी नागार्जुन की फिल्म ‘घोस्ट’ है।  इसके अलावा, इन दोनों फिल्मों के साथ ‘स्वाति मुथ्यम’ भी रिलीज हो रही है।  यह तीनों फिल्में 5 अक्तूबर को रिलीज होंगी।

Spread the love

Leave a Reply